300+ O KI MATRA WALE SHABD

मात्रा वाले शब्दों की अगली कड़ी में हम इस लेख के माध्यम से ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द (O KI MATRA WALE SHABD) सीखेंगे ।

चोर , मोर , सोना , लोबान इत्यादि शब्दों में ‘ओ’ की मात्रा का प्रयोग होता है ।

‘ओ’ की मात्रा को इस चिन्ह से प्रस्तुत किया जाता है । जैसा की ऊपर लिखे उदाहरण में आप देख सकते हैं ।

शब्द की उच्चारण आवश्यकता के अनुसार मात्रा का प्रयोग किया जाता है ।जैसे दो अक्षरों का एक शब्द है चर , अब यदि मुझे लिखना है चोर तो हम इस प्रकार मात्रा का प्रयोग करेंगे :च + + र = चोर इसी प्रकार यदि हम चरो लिखना चाहें तो हमें मात्रा को र अक्षर में लगाना होगा जैसे : च + र + = चरो और अगर हम दोनों अक्षरों में मात्रा का प्रयोग करें तो यह शब्द बन जायेगा च + ो + र + ो = चोरो उपरोक्त उदाहरणों में हमने सीखा की किस प्रकार शब्द के उच्चारण के अनुसार मात्रा का उपयोग किया जाता है ।आगे हम दो , तीन तथा चार शब्दों वाले ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द सीखेंगे ।

2 AKSHARON KE O KI MATRA WALE SHABD / दो अक्षरों वाले ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द

अब हम दो अक्षरों वाले ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द समझते हैं । इस प्रकार के शब्दों में मात्रा का प्रयोग किसी एक या फिर दोनों अक्षरों के साथ आवश्यकतानुसार किया जाता है ।उदाहरण स्वरुप जैसे एक शब्द है – कस । अब अगर हम इसके पहले अक्षर क में ‘ओ’ की मात्रा का प्रयोग करेंगे तो यह इस प्रकार होगा : क + + स = कोस ।दूसरे शब्द स के साथ ‘ओ’ की मात्रा का प्रयोग भी इसी प्रकार होगा ।जैसे : क + स + = कसो ।अब दोनों ही अक्षरों में ‘ओ’ की मात्रा लगाने पर यह इस तरह होगा : क ++ स + = कोसो ।नीचे तालिका में 100 दो अक्षरों वाले ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द दिए गए हैं ।

मोरचोरपोरघोर
शोरडोरज़ोरतोड़
जोड़होठरोकटोक
कोटचोटनोटजोत
योगरोमतोपपोत
वोटङोलनोकपोल
खोटशोखगोलरोड
रोगरोज़ओरओम
ओसओकलोपलोक
कोसकोपकोखकोढ़
ओढ़मोलढोलबोल
खोलफ़ोनहोशकोष
रोषसोमओटबोझ
झोलघोटघोषलोट
खोजमोहनोशसोन
दोषरोपशोकबोल
बोधभोगभोजठोस
थोकठोकलोगतोष
क्षोभकोकक्रोधशोध
मोक्षतोयहोत्रलोम
कोललोनलोचचोल
सोज़गोत्र ओजजोग
गोपपोरघोटरोध
कोणरोपसोचलोभ
गोदछोरबोसपोछ

3 AKSHARON KE O KI MATRA WALE SHABD / तीन अक्षरों वाले ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द

अब हम तीन अक्षरों वाले ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द सीखेंगे । उदाहरण के लिए कोयल , ढोलक , मोहक , पोरस आदि तीन अक्षरों से बने ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द हैं ।

‘ओ’ की मात्रा का प्रयोग एकवचन को बहुवचन बनाने के लिए भी किया जाता है । जैसे शब्द है सड़क , अब अगर हम इसमें ‘ओ’ की मात्रा लगा दें तो यह हो जायेगा : स + ड़ + क + = सड़कों ।

इसी प्रकार :

ब + र + स + ो = बरसों

क + प + ड़ + ो = कपड़ों

क + र + ो + ड़ + ो = करोड़ों

कुछ और उदाहरण निचे दिए गए हैं जिसमें अलग-अलग अक्षरों के साथ ‘ओ’ की मात्रा का प्रयोग उनके उच्चारण के अनुसार किया गया है :र + + ध + क = रोधक म + न + + ज = मनोज स + म + झ + = समझो

नीचे की तालिका में 100 ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द दिए गए हैं । आप इनका अभ्यास कर सकते हैं ।

मोदकमोहनसोहनरोहन
कोमलशोधकबोधकहोकर
बोकरठोकरचकोरकठोर
गोलकढोलकलोलकरोचक
कोसलमधोककचोटटटोल
मोहरसोकरपड़ोसकरोड़
पोरसयोजकबोधकशोधक
रोधकमोहकशोषणपोषण
शोषकपोषकगोचरतोमर
कोचरचोकरमनोजसरोज
कपोललोचनभोजनसलोन
जोकरहोटलमोटररोकड़
मटोलगोमलगोमतबटोर
कोयलगोयलरोपणओझल
बोझलरोगनअक्षोरढपोर
बोतलसोलहप्रमोदधोकर
बोधनधोबनतोरणगोबर
गोपनअहोमअशोकपरोस
मरोड़पोखरपोलजआगोश
आमोदआलोकदोहनलोबान
परोक्षदमोहकोपलकलोल
अमोलदोआबपोशाकबोलना
खोलनासोचनारोकनाफोड़ना
नोचना मोड़नातोड़नाघोटना
लोटनाजोड़नादोहरागोदना

O KI MATRA WALE SHABD (With Pictures) ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द (चित्र सहित)

O ki matra wale shabd (with Picture)

4 AKSHARON KE O KI MATRA WALE SHABD / चार अक्षरों वाले ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द

चार अक्षरों से बने ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द इस प्रकार हैं : कमज़ोर , रोज़गार , ओमकार , समकोण इत्यादि ।

उदाहरण के लिए नीचे कुछ शब्दों का संधि विच्छेद किया गया है :

स + ह + य + + ग = सहयोग

प + र + ल ++ क = परलोक

स ++ म + न + ा + थ = सोमनाथ ब + ो + ल + च + ा + ल = बोलचाल

उच्चारण के अनुसार ही आपको ‘ओ’ की मात्रा का प्रयोग करना होगा ।

अब तक आपको अच्छे से यह समझ आ गया होगा की ‘ओ’ की मात्रा का प्रयोग किस प्रकार करना है ।

निम्न तालिका में अभ्यास के लिए 100 ‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द दिए गए हैं ।

अनमोलअखरोटमनोरममनोहर
अबोहरघनघोररोज़गारहोनहार
बोलचालबोलबालाकारोबारआलोचक
प्रलोभनअगोचरसरोवरसरोकार
सराबोरप्ररोचनप्ररोधनमनोबल
उपयोगउपभोगआरोहणरोहतक
समकोणपरलोकलोकाचारलोकलाज
पोषाहारधरोहरकोलाहलमनोरथ
गोलमालखरगोशमदहोशअफ़सोस
अफ़रोज़सोमनाथसोमवारराजयोग
कमज़ोरशोहरतदोपहरकोहराम
दोहरावसनोबरगोलाकारभोलाभाला
तोरमाणझकझोरजोरहाटज़ोरदार
मनोरोगयोगराजशोकासनलोपामुद्रा
भोजराजझोलझालराजद्रोहराजभोग
सोहराबगोरापनमोलारामगोपालन
भोलापनढकोसलाभोजशालायोगासन
रोकथामबोरकरतारकोलमरखोर
शोभायात्रामनोनीतकामचोरमोहनम
परकोटाकोटद्वारआयोजनप्रबोधन
प्रयोजननियोजनदालमोठरणछोड़
शोकाकुलराजरोगनापतोलनरोत्तम
मोतीहारीजोड़ीवानप्रतिरोधप्रतिलोम
होतृकारमहोदयमहोगनीतेजोमय
मनोयोगसंशोधनशोचनीयतपोवन

‘ओ’ की मात्रा वाले शब्द से बने वाक्य / O KI MATRA WALE SHABD SE BANE SENTENCE

1. मोहन बाजार जा रहा है ।2. सलोनी ने स्कूल में मैडल जीता ।3. शेर को देखते ही वह बेहोश हो गया ।4. रमेश अनाज का कारोबार करता है ।5. सरकार ने किसानो का करोड़ों का क़र्ज़ माफ़ किया ।6. घोड़ा बहुत तेज़ दौड़ता है ।7. वह रोज़ व्यायाम करता है ।8. वह सरकार का घोर विरोधी है ।9. मनोज कल दिल्ली जायेगा ।10. मेरा उस से कोई सरोकार नहीं है ।11. परोपकार एक महान गुण है ।12. यह सरोवर बहुत सुन्दर है ।13. अनुलोम- विलोम स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ।14. हमें एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए ।15. पडोसी से अच्छा व्यवहार करें ।16. सदा सत्य बोलो ।17. रोग से बचना इलाज से बेहतर है ।18. श्याम बहुत कमज़ोर है ।19. बच्चा रो रहा है ।20. धोबी कपडे धोता है ।21. माली बाग़ से फूल तोड़ रहा है ।

O KI MATRA WALE SHABD BANANE KE LIYE ABHYAS

अब आपको पूरी तरीके समझ आ गया होगा की ओ की मात्रा के शब्द कैसे बनाएंगे । नीचे कुछ शब्द दिए जा रहे हैं जिससे आप नए शब्द बना सकते हैं ।जैसे : चल , बल , रम , घर , कस, कर , मल , बस , चट, कमल , बदल , कमर , मर , सरक , महक , पत इन शब्दों का अभ्यास करें और प्रयास करें कि अधिक से अधिक नए शब्द आप बना पाएं ।

आशा है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा । यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हैं या आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके अवश्य बतायें ।

इस लेख को अपने साथियों, मित्रों तथा उन सभी के साथ अवश्य शेयर करें जो इस से लाभ उठा सकते हैं । हम आपके लिए ऐसे ही उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे । धन्यवाद !