600+ Tatsam Tadbhav Shabd

तत्सम – तद्भव शब्द ( Tatsam Tadbhav Shabd )
तत्सम ( Tatsam )
परिभाषा एवं अर्थ – वह शब्द जो संस्कृत से हिंदी में आये हैं और अपने मूल रूप में प्रयुक्त होते हैं तत्सम शब्द ( Tatsam ) कहलाते हैं।
यह शब्द तत + सम से मिलकर बना है।  तत् का अर्थ है – उसके, तथा सम् का अर्थ है – समान। अर्थात – ज्यों का त्यों।
दूसरे शब्दों में संस्कृत के शब्द जो यथावत हिंदी में प्रयोग होते हैं , तत्सम कहलाते हैं।
तत्सम शब्द दो प्रकार के होते हैं – 1. परम्परागत तत्सम शब्द 2. निर्मित तत्सम शब्द
तत्सम के कुछ उदाहरण – अज्ञान , अंध ,एकल , अग्नि ,उज्ज्वल, उपवास इत्यादि।


तद्भव ( Tadbhav )
परिभाषा एवं अर्थ – तत + भव से मिलकर तद्भव शब्द का निर्माण हुआ है। तद्भव से तात्पर्य उन शब्दों से हैं जो संस्कृत से उत्पन्न या विकसित हुए हैं। तद्भव का शाब्दिक अर्थ है – उससे बने (तत् + भव = उससे उत्पन्न), अर्थात जो उससे (संस्कृत से) उत्पन्न हुए हैं।
अर्थात जो संस्कृत के शब्द जो अपने मूल रूप से परिवर्तित होकर हिंदी भाषा में आये हैं , तद्भव ( Tadbhav ) कहलाते हैं। ये मूल शब्दों के अपभ्रंश होते हैं।
जैसे – बरसा , अंगारा , अफीम, उपास, अजान इत्यादि।

तत्सम और तद्भव ( Tatsam Tadbhav Shabd ) शब्दों को पहचानने के नियम

(1) तत्सम शब्दों के पीछे ‘क्ष’ वर्ण का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों के पीछे ‘ख’ या ‘छ’ शब्द का प्रयोग होता है।
जैसे – अक्षत = अच्छत , अखरोट = अक्षोर

(2) तत्सम शब्दों में ‘श्र’ का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों में ‘स’ का प्रयोग हो जाता है।
जैसे – अश्रु = आंसू

(3) तत्सम शब्दों में ‘श’ का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों में ‘स’ का प्रयोग हो जाता है।
जैसे – आशीष = असीस

(4) तत्सम शब्दों में ‘ष’ वर्ण का प्रयोग होता है।
जैसे – आभूषण = आभूसन

(5) तत्सम शब्दों में ‘ऋ’ की मात्रा का प्रयोग होता है।
जैसे – ईदृश = ऐसा

(6) तत्सम शब्दों में ‘र’ की मात्रा का प्रयोग होता है।
जैसे – अग्रणी = अगहन

(7) तत्सम शब्दों में ‘व’ का प्रयोग होता है और तद्भव शब्दों में ‘ब’ का प्रयोग होता है।
जैसे – वानर = बन्दर

तत्सम – तद्भव ( Tatsam Tadbhav Shabd ) का अध्ययन क्यों ज़रूरी है

प्रारंभिक कक्षाओं से लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में तत्सम – तद्भव शब्द पूछे जाते हैं। इसलिए जो भी छात्र विद्यालय में हैं और जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इसका अध्ययन अनिवार्य है।
प्रादेशिक प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी का एक अलग प्रश्न पत्र होता है जिस में व्याकरण के सम्बंधित प्रश् पूछे जाते हैं। तत्सम तद्भव उसका अंग है।
इसलिए हमारा प्रयास है की आपको अधिक से अधिक मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की जाए जिस आप परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करें।
नीचे तालिका में तत्सम तद्भव शब्द दिए जा रहे हैं। आप इनका अध्ययन करें और अपनी तैयारी को और बेहतर बनायें।

अ, आ से शुरू होंने वाले तत्सम – तद्भव शब्द ( Tatsam Tadbhav Shabd )

तद्भवतत्समतद्भवतत्सम
अंगुरीअँगुलिअँगीठीअग्निष्ठिका
अच्छरअक्षरअंगोछाअंग – प्रौञ्छा
अफीमअहि – फेनअंतड़ीअंत्र
असीसआशीषअँधेराअंधकार
अनाड़ीअनर्थअंसअंश
अंगूठाअङ्गुष्ठअकेलाएकल
अमोलअमूल्यअखाड़ाअक्षवाट
अजानअज्ञानअखरोटअक्षोर
अगुवाअग्रणीअगहनअग्रहायण
अस्सीअशीतिअगमअगम्य
अस्तुतिस्तुतिअकासआकाश
अकाजअकार्यअचरजआश्चर्य
अंगरखाअंगरक्षकअठखेलीअष्ट
अँधाअंधअठारहअष्टादश
अढ़ाईअर्ध तृतीयअदरकआर्द्रक
अधूराअर्धपूरकअनूठाअनुत्थ
अनीअणिअपाहिजअपादहस्त
अमचूरआम्रचूर्णअपनाआत्मन
अम्माअंबअमावसअमावस्या
अमियअमृतअगाड़ीअग्रवर्ती
अलगअलग्नअनाजअन्न
असाढ़आषाढ़अहेरआखेट
अहीरआभीरअधरमअधर्म
अरपनअर्पणअच्छतअक्षत
आसआशाआमआम्र
आसराआश्रयआंखअक्षि
आगअग्निआजअद्य
आलसआलस्यआंकअंक
आंसूअश्रुआंवलाआमलकः
आधाअर्धआठअष्ट
आपआत्माआभूसनआभूषण
आँचरआँचलआयसुआदेश
आँचअर्चिआरसीआदर्शिका

इ, ई से शुरू होने वाले तत्सम – तद्भव शब्द ( Tatsam Tadbhav Shabd )

तद्भवतत्समतद्भवतत्सम
इलायचीएलाइमलीअमलीका
इकट्ठाएकत्रइसएतस्य
इतवारआदित्यवारइतनाइयत
इकतीसएकत्रिंशतइकतालीसएकचत्वारिंशत
इकसठएकषष्ठीइक्कीसएक विंशति
इक्यासीएकाशीतिइक्यावनएक पंचाशत
ईधनईंधनईखइक्षु
ईर्षाईर्ष्याईंटइष्टिका

Tatsam Tadbhav Shabd

उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ से शुरू होने वाले तत्सम तद्भव शब्द ( Tatsam Tadbhav Shabd )

तद्भवतत्समतद्भवतत्सम
उछाहउत्साहउपरोक्तउपर्युक्त
उल्लूउलूकउलाहनाउपालम्भ
उठानउत्थानउसअमुष्य
उपजनाउत्पद्यतेउठउतिष्ठ
उड़उड्डउबालनाउद्वालन
उन्नीसऊनविंशतिउन्तीसऊनत्रिंशति
उन्तालीसऊनचत्वारिंशतउन्चासऊनपंचाशत
उगनाउद् गतउगलनाउद् गलन
उघाड़नाउद् घाटनउजड्डउज्जड
उपासउपवासउसासउच्छ् वास
उजलाउज्जवलऊनऊर्ण
ऊँचाउच्चऊँटउष्ट्र
ऊखलउद्खलऊसरवन्ध्या
एँड़ीअण्डीएवजस्थानापन्न
एकऐक्यएकलौताएकलपुत्र:
ऐसाईदृशओखलीउलूखन
ओठओष्ठओरअवर
ओसअवश्यायओझाउपाध्याय
ओलाउपलऔगुनअवगुण
औंधाअवमूर्धऔरअपरं

क, ख शुरू होने वाले तत्सम तद्भव शब्द

तद्भवतत्समतद्भवतत्सम
कन्धास्कन्धकेकृते
केलाकदलीकिवाड़कपाट
करतबकर्त्तव्यकामकर्म
कपूतकुपुत्रकपूरकर्पूर
कछुआकच्छपकबूतरकपोत
करोड़कोटिकोढ़कुष्ठ
किसनकृष्णकारजकार्य
कुदारीकुद्दालकच्चाकुपच
किसानकृषककुत्ताकुक्कुर
कौड़ीकपर्दिकाकसेराकांस्यकार
काँटाकण्टककपासकर्पास
काजकार्यकानकर्ण
काठकाष्ठकुटुमकुटुम्ब
कोयलकोकिलकुम्हारकुम्भकार
कुआँकूपक्रोधितक्रुद्ध
कुंजीकुंचिकाकहाँकुत्र
कोदोकोद्रवकहारस्कन्धधार
कंगनकंकणकंघीकंकती
कँवलकमलकईकति
कचहरीकृत्यग्रहकटघराकाष्ठगृह
कटहलकंटफलकठपुतलीकाष्ठपुत्तलिका
कड़ाहकराहकलकल्य
कहानीकथानिकाकड़ुआकटु
कपड़ाकर्पटकबकदा
काँचकाचकाकृत
काटकर्तकाटनाकर्तन
काढ़ाक़्वाथकान्हाकृष्ण
कृप्याकृपयाकिसकस्स
किसमकृषानकीड़ाकीटक
कुँवाराकुमारकःकुम्हड़ाकुष्माण्ड
कुल्हाड़ाकुठारकूचीकूर्चिका
कूदनाकूर्दनकूड़ाकूट
केवटकैवर्तकैसाकीदृश
कैथाकपित्थकोईकोडपि
काठारीकोष्ठागारिककोढ़ीकुष्ठी
कोनाकोणकोसक्रोश
कोहनीकफोणीकौआकाक
कौरकवलक्याकिम्
क्यारीकेदारिकाक्योंकिंपुनः
किल्लोलकल्लोलकानाकाणा:
कांसाकांस्यकाजलकज्जल
केहरीकेशरीकातिककार्तिक
खम्भास्तम्भखोताखगायतन
खीरक्षीरखप्परखर्पर
खारक्षारखलितस्खलित
खेतक्षेत्रखेतीक्षेत्रित
खेलखेलाखैरखदिर
खोदनाक्षोधनखुरक्षुर
खुजलीखर्जूखानाखादन
खानखनिखाटखट्वा
खंडहरखण्डग्रहखजूरखूर्जर
खत्रीक्षत्रियखांसीकास
खाईख़ातिखाजाखाद्य

Leave a Comment