600+ AA KI MATRA WALE SHABD

AA KI MATRA WALE SHABD

हिंदी में शुद्ध रूप से लिखने के लिए मात्राओं का ज्ञान आवश्यक है । इसके बिना आपका लेखन गलत हो सकता है । इसलिए इस लेख में आज aa ki matra wale shabd कैसे बनाये जाते हैं ये बताया जायेगा । यदि आप आ की मात्रा वाले शब्दों को सीखना चाह रहे हैं तो ये लेख आपकी सहायता करेगा । इस लेख में मात्रा का उपयोग कैसे करते हैं इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी आपको मिलेगी ।

हमने यह ध्यान रखा है कि लेख में सिर्फ आ की मात्रा वाले शब्दों ( AA KI MATRA WALE SHABD ) का ही उदाहरण दिया जाये । अन्य मात्राओं का उपयोग ना किया जाए जिससे आपको समझने में आसानी रहे ।

आ की मात्रा को ‘ ा ‘ के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है । यदि आप शब्द में आ की मात्रा का प्रयोग करना चाहते हैं तो शब्द के उच्चारण के अनुसार मात्रा को लगा दें , जैसे यहाँ पर कुछ शब्द उदाहरण के लिए दिए जा रहे हैं , और कैसे आ की मात्रा का प्रयोग कर इनका उच्चारण बदला जा सकता है ।

जैसे : कर , कम , दम , दस , पल

अब यदि हम इन शब्दों में आ की मात्रा लगा दें तो इनके उच्चारण और अर्थ दोनों बदल जायेंगे

कर शब्द में यदि ‘क’ के आगे आ की मात्रा लगेगी तो यह इस प्रकार हो जायेगा :- क + ा + र = कार

अब आपको ज़रूर यह समझ आ गया होगा की आ की मात्रा का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है ।

इसी प्रकार अन्य शब्दों को भी बदला जा सकता है :-

जैसे :

कम :- क + ा + म = काम

दम :- द + ा + म = दाम

दस :- द + ा + स = दास

पल :- प + ा + ल = पाल

सबसे पहले हम दो अक्षरों से बने आ की मात्रा वाले शब्द(AA KI MATRA WALE SHABD) सीखेंगे । दो अक्षरों वाले शब्दों में आ की मात्रा किसी एक शब्द में या दोनों शब्दों में आवश्यकता अनुसार प्रयोग की जाती है उदाहरण के लिए

जैसे :- काल , कला और काला

ऊपर दिए गए उदाहरण में आप यह देख सकते हैं सभी शब्दों में जो दो अक्षर प्रयुक्त किये गए है वो ‘क’ एवं ‘ल’ हैं । लेकिन कैसे आ की मात्रा को अदल-बदल कर प्रयोग करने से नए और बिलकुल भिन्न अर्थों वाले शब्दों का निर्माण किया गया है ।नीचे तालिका में 100 आ की मात्रा वाले शब्द दिए गए हैं । आप इनका अभ्यास कर सकते हैं । ये सभी शब्द दो अक्षरों से मिलकर बने हैं ।

AA KI MATRA WALE SHABD / आ की मात्रा वाले शब्द ( चित्र सहित )

AA KI MATRA WALE SHABD

100+ 3 अक्षरों के आ की मात्रा वाले शब्द / AA KI MATRA WALE SHABD

आइये अब हम 3 अक्षरों से बने आ की मात्रा वाले ( AA KI MATRA WALE SHABD ) शब्द सीखते हैं । इन शब्दों में मात्रा का प्रयोग पहले ,दूसरे तथा तीसरे अक्षर के साथ किया जाता है । इसी प्रकार किन्ही दो अक्षरों में भी मात्रा का प्रयोग आवश्यकता अनुसार किया जा सकता है lजैसे :-

क + ा + ज + ल = काजल

क + म + ा + ल = कमाल

ख + त + र + ा = खतरा

ब + ा + ज + ा + र = बाजार

ख + ा + ल + स + ा = खालसा

ज़ + म + ा + न + ा = ज़माना

उपरोक्त उदाहरणों के द्वारा आप समझ सकते हैं कि किस प्रकार मात्रा का अलग – अलग अक्षरों के साथ प्रयोग कर शब्द बनाये जा सकते हैं ।

अगली तालिका में 3 अक्षरों से बने आ की मात्रा वाले शब्दों के उदाहरण दिए गए हैं । इनका अभ्यास आपको मात्रा को समझने में और अधिक सहायता करेगा ।

आ की मात्रा से बने कुछ वाक्य

सागरगागर नाहरनानक
राजनवानरवामनमानव
मानसमानककालरझालर
शामतमातमताकत कातर
राहतआहतहाजतसावन
लागरलागतगाजरबाहर
आलसपावनपारससारस
भारतवाहकआदतदामन
नाटककारणवापसयाचक
साहबकागज़चाहतचाकर
रावणसाहसआदरदादर
साजनहालतबालकलालच
लानतनाहक़वाचनचालक
काजलफाटकजातकआसन
नागरगारततारकसादर
पालकपागलनारदपाटन
शायदराशनशासनआपस
पायलकायलघायलबारह
धाकड़मादकदावतकारक
भाजकबावनधावकबाधक
धारणचारणचातकआशय
दानवमारककायरआखर
लाखनचावलमाखनफ़ारस
आफ़तआज़ममाकनलालन
पालननायरबाबतहासन

100+ 4 अक्षरों के आ की मात्रा वाले शब्द / AA KI MATRA WALE SHABD

अगला अभ्यास 4 अक्षरों से बने शब्दों का है । ज़्यादा शब्द होने के कारण मात्रा में गलती की सम्भावना अधिक होती है । इसलिए ऐसे शब्दों का अभ्यास बहुत आवश्यक है ।

उदाहरण के लिए कुछ शब्दों का संधि विच्छेद यहाँ पर किया जा रहा है , जिससे आप इन शब्दों में आ की मात्रा का प्रयोग सरलता से समझ जाएं

जैसे :-

दरबान = द + र + ब ++ न

दरवाज़ा = द + र + व + + ज +

मालामाल = म + + ल + + म + + ल

बालाखाना = ब + + ल + + ख + + न +

उपरोक्त उदाहरण में ये दर्शाया गया है कि कैसे 4 अक्षरों के आ की मात्रा वाले शब्दों में मात्रा का प्रयोग एक , दो , तीन या सभी चारों अक्षरों में किया जा सकता है ।

निचे दी गयी तालिका में 4 अक्षरों से बने आ की मात्रा वाले शब्द ( AA KI MATRA WALE SHABD ) दिए गयें हैं । अलग-अलग उच्चारण के अनुसार इनमें मात्रा का प्रयोग किया गया है ।

हताहतसमाधानसमाचारसदाचार
कदाचारबलवानहलाहलफ़टाफ़ट
परवानमस्तानआसमानअसमान
आराधनाखानदानपानदानराज़दार
शानदारजानदारअहसानअपमान
अरकानयजमानफरहाननामदार
अजमानपासदारखचाखचमनमाना
अनजानलाइलाजकामदारकारखाना
कारनामामायाजालमालामालहरजाना
अफ़सानाटरकानाटकरानाशरमाना
पगलानाहकलानाबहलानाभरमाना
फरमानदरकारसहकारसरकार
सरकानासमझानासहलानासरदार
बारदानामातहतफलदारलरकाना
मटकानाअटकानाभटकानाठहराना
नज़रानाज़लज़लामरहलासरकना
खटकनाभटकनाचटकानासमझना
टहलानावरदानरहमानधमकाना
बनावटसजावटहलकानजमावट
शमशानबरसातबरबादजानवर
सारनाथभारमलमालदारदाग़दार
जानकरजपनामतलवारपरवाज़
बकवासवनवासमझधारपतवार
परवानदरबानदरकारतकरार
पकवानभगवानभरमारहरपाल

AA KI MATRA WALE SHABD SE BANE SENTENCE / 10+ आ की मात्रा से बने वाक्य

नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं जिनमें आ की मात्रा का प्रयोग किया गया है । अभ्यास के लिए आप खुद से भी वाक्य बना सकते हैं ।

आज मंगलवार है ।

सारा अनाज घर भेज दो ।

रात को आकाश साफ़ दिखाई देता है ।

आम फलों का राजा है ।

चोर हिरासत से भाग गया ।

वह रोज़ व्यायाम करता है ।

खाना खाकर मैं बाजार जाऊंगा ।

दोनों ने आधा-आधा अनार खाया ।

राजेश ने गीत गाया ।

नाना बनारस गए ।

चाचा दिल्ली गए हैं ।

सीता को गाना पसंद है ।

रमेश विद्यालय जाता है ।

राम बाजार गया ।

राजू आम खाता है ।

AA KI MATRA WALE SHABD BANAE KE LIYE KUCH SHABD / आ की मात्रा वाले शब्द बनाने के लिए कुछ शब्द

अंत में हमने आपको कुछ शब्द दिए हैं , जिनमें बड़ा आ की मात्रा का प्रयोग कर आप नए शब्द बना सकते हैं ।अभ्यास हेतु ये आपकी काफी सहायता करेगा ।

शब्द निम्नलिखित हैं :-कल , जल , बल , हल , रम , दस , दम , दल , कम , कर , बस , रज , हर , जन, मन , मल , पल , सरल , सरस , सर , वर , पर , नर, नम , मन , तर , रत , सज

उपरोक्त शब्दों में आ की मात्रा का प्रयोग कर नए शब्द बनाने का अभ्यास अवश्य करें । ये आपकी मौखिक लेखन क्षमता को और अधिक मज़बूत करेगा । यदि आपका कोई सुझाव है तो कमेंट करके हमें ज़रूर बतायें ।

अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो इसे अपने मित्रों के साथ ज़रूर शेयर करें । भविष्य में भी हम आपके लिए उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे । धन्यवाद ।